!!जय श्री चित्रगुप्ताय नम:!!

"कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट"

मुख्यालय- धनबाद- 826001- (झारखण्ड)

स्थापना वर्ष: 07.07.2019

Registration Number: 2019/DHN/6545/BK4/523

ट्रस्ट आपका हार्दिक अभिनंदन करती है।


ट्रस्ट कि शुरुवात एवं उद्देश्य:

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट कि शुरुवात दिनांक 07.07.2019 को कायस्थ शिरोमणि सेवा संघ के नाम से हुई थी जो 30.10.2019 को कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के नाम से रजिस्टर्ड हुई। कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट श्री प्रकाश कुमार सिन्हा (ट्रस्ट के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष) की पहल है। यह ट्रस्ट जन कल्यान, हमारे समाज के कल्याण लिये बनाया गया है। हमारा उद्देश्य है: मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों में विकास एवं संवर्घन का प्रयत्न कर लक्ष्य की व्यापकता से, बिना किसी द्वेष के:-

  1. अपने देश के सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक,नैतिक और आध्यात्मिक क्रांति के लिए उपाय और साधन।
  2. बच्चों के लिए खेल व्यवस्था, बाल साहित्य पुस्तकालय की स्थापना करना एवं नृत्य संगीत, निबंध प्रतियोगिता करवाना और मेधावी बच्चों का चयन कर पुरस्कृत करना।
  3. सभाओं, गोस्ठियों, संगोस्ठियों, प्रवचनों, प्रशिक्षण, पाठ्यक्रमों प्रदर्शनियों और मेलों का आयोजन करना।
  4. समयानुसार समाज सेवा और विकास तथा शिविरों का जैसे- रक्त दान, स्वास्थ शिविर, आँख चेकअप, तथा आँखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कैंप का आयोजन करवाना, सरकारी अस्पतालों में बिमारियों, गरीब बच्चों कि मदद करना,असहाय बच्ची की शादी में हर संभव मदद करना, गर्मियों में जगह-जगह पनशाला और सर्दियों में असहाय को कम्बल वितरण।
  5. समाज के गरीब विधवाओं को सम्मान और आर्थिक मदद करना, कम उम्र के विधवा महिलाओं के सर्व सम्मति होने पर पुनर्विवाह करवाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जागरण के साथ आपसी प्रेम सद्भाव बनाये रखने के लिए मिलन समारोह करना।
  6. समाज में दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहन देना।
  7. महापुरुषों के वर्षगांठ और ऐतिहासिक घटनाओं और अवसरों का स्मरण करना।
  8. समाज में पढ़े लिखे बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  9. नवयुवक/नवयुवतियों के विवाह संबंधी समस्याओं का निराकरण करना।

Our Achievments

  1. वैवाहिकी:

    ट्रस्ट की ओर से विवाह के योग्य युवक एवं युवती के लिए विवाह सेवा ग्रूप बनाया है (Whatsapp group: विवाह कायस्थ शिरोमणी ट्रस्ट)। जो लोग चाहे वे अपना बायोडाटा इस ग्रूप/वेबसाईट के माध्यम से आदान-प्रदान कर सकते है।
  2. रोजगार:

    ट्रस्ट की ओर से रोजगार के योग्य युवक एवं युवती के लिए रोजगार सूचना ग्रूप बनाया है (Whatsapp group: कायस्थ शिरोमणी रोजगार सेवा ट्र्स्ट)। जिन लोगों के जानकारी में रोजगार संबंधीत जानकारी हो वो इस ग्रूप के माध्यम से बता सकते हैं ताकी जिन्हें रोजगार की आवश्यक्ता हो वह रोजगार पा सके।
  3. छात्रवृत्ति :

    ट्रस्ट की ओर से मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। इसी योजना के तहत हमने इस वर्ष 16 फरवरी को मेधावी एवं आर्थीक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जो की कायस्थ शिरोमणी श्री राज सिन्हा जी (स्थानीय विधायक) के सुभ हाथों से सम्पन्न हुआ।

अध्यतन उपलब्धी

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ,की स्थापना दिवस !!आज दिनांक 07 जुलाई वर्ष 2019 को ही कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की स्थापना हुई थी ,जो आज अपने उद्देश्य को पूर्ति करते हुवे 02 वर्ष पूरी कर चुकी है ।इस दो वर्षों में ट्रस्ट अपने रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, के अलावे आर्थिक कमजोर और मेधावी छात्र/छात्रा जो वर्ग 10 तक को ट्रस्ट के माध्यम से लगातार छात्रवृत्ति, तथा अभी तक बीते 02 वर्षों में 03 कमजोर परिवार के बच्चियों की शादी में आर्थिक मदद चेक के द्वारा दी है ।इन सभी कार्य के साथ समय समय पर ट्रस्ट पारिवारिक मिलन ,वनभोज, खेलकूद ,अंताक्षरी, महिलाओं का रंगारंग कार्यक्रम,करते रही है।ट्रस्ट के द्वारा समयानुसार असहाय, अनाथ बच्चे और पीड़ितों की मदद के लिए सदैव प्रयासरत रहती है ।ट्रस्ट के विस्तार हेतु देश के सभी राज्यों और जिलों में सदस्यता अभियान चला रही है ,जो अभी कोरोना के चलते प्रभावित हुई है ।काफी जगहों में जैसे झारखंड ,बिहार ,यू .पी .,दिल्ली ,और मध्यप्रदेश के कुछ जगहों में सदस्य ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण कर चुके है,और वहाँ ट्रस्ट अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य कर रही है ।रांची में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का भी मनोनयन ट्रस्टके द्वारा जनवरी 2021 में किया जा चुका है ।इसके साथ ट्रस्ट के द्वारा विवाह ग्रुप और रोजगार सेवा ग्रुप का भी सृजन सहायता हेतु किया गया है।इसी प्रकरण में आज अपने पहले पड़ाव में अनाथ बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री किताब /कॉपी के साथ भोजन सामग्री का भी वितरण किया गया और अन्य ब्यवस्था हेतु चेक के माध्यम से धन राशि भी उपलब्ध कराई गई ,उपस्थित बच्चे काफी प्रभावित हुवे और उनकी मुश्कान देखने लायक थी ।ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों की हौशला अफजाई की गई और भविष्य में यथासंभव सहयोग का वादा किये ।इसी क्रम में आज अपने दूसरे पड़ाव में निर्मला कुष्ठ अस्पताल जाकर रोगियों के बीच ट्रस्ट के द्वारा इलाज हेतु आवश्यक सामग्री, मास्क , मिठाई,बिस्कुट सहित अन्य जरूरत के अनुसार सामग्री का वितरण भी किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रकाश सिन्हा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, कोसाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र अम्बष्ट, अंकेक्षक श्री अभिषेक सिन्हा, सदस्य सुनील श्रीवास्तव,सत्येंद्र श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, विजय सिन्हा .......का योगदान सराहनीय रहा ।
https://www.politelive.com/post/क-यस-थ-श-र-मण-स-व-ट-रस-ट-न-स-थ-पन-द-वस-मन-य
कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अभी के महामारी में यथासम्भव फोन के द्वारा ज्यादा और जरूरत पड़ने पर समीप पहुंच कर भी लोगों को हर प्रकार का मदद करने का प्रयास कर रही है ।जो झारखंड,बिहार ,यू .पी .तथा दिल्ली के विभिन्न जिला जैसे जगहों पर सक्रिय सदस्यों द्वारा ऑक्सीजन ,भोजन ,अस्पताल वगेरह में सहयोग कर सराहनीय कार्य किये । ट्रस्ट विगत 2 वर्षों से निरंतर आर्थिक कमजोर लड़की की शादी ,लड़के /लड़कियों को छात्रवृत्ति और कुछ असहाय चित्रांशों को रोजगार देने में अग्रसर है ।ट्रस्ट का सामान्य कार्य के अलावे विवाह ,रोजगार ग्रुप के द्वारा मदद हो रहा है ।आगे भी सभी का इसी तरह सहयोग होता रहा तो हर दिशा में सफल होगा ।ट्रस्ट देश के हर राज्य और जिला में कार्य धीरे धीरे बढ़ा रही है । अतः पुनः सभी से अनुरोध है कि सहयोग कार्य चलता रहे और अपनी अपनी भागीदारी करते रहें।।धन्यबाद
!!राष्ट्रीय संयोजक सह संस्थापक!!
डॉ अनिल कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी, एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट, रेडियोलॉजी, SNMCH, धनबाद,पिछले एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमित थे. एक सप्ताह तक इस बीमारी से जूझने के बाद आज भगवान चित्रगुप्त जी के कृपा से स्वस्थ हैँ. डॉक्टर अनिल कुमार और इनकी धर्मपत्नी श्रीमती जया कुमार /गोविंदपुर ,धनबाद हमेशा समाज सेवा एवं कर्मठता के लिए जाने जाते हैँ । स्वस्थ होने के बाद ईन्होंने कृतार्थ स्वरुप एक सप्ताह अपने गोविंदपुर स्थित 24×7 यसलोक अस्पताल में मुफ्त जन सेवा देने का एलान किया है। हम सभी ट्रस्ट परिवार का भगवान चित्रगुप्त से कामना है कि आप दोनो को हमेशा स्वस्थ रखे, और आप दोनों युही लोगो की सेवा करते रहे।
दिनांक 18 अप्रैल दिन रविवार को मैं प्रकाश सिन्हा/राष्ट्रीय संयोजक ,श्री शशि लाल /राष्ट्रीय महासचिव, श्री अनुज सिन्हा/राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और श्री प्रकाश अम्बष्ट/राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष सभी जाकर बेटी काजल सुपुत्री श्री संजय कुमार सिन्हा, मटकुरिया/धनबाद जो दिनांक 27 अप्रैल को शादी होनी निश्चित है ,के आवास पर जाकर कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से रु .20,101/-(बीस हजार एक सो एक )रुपये का चेक शादी मद में सहायता हेतु दिया गया ।जो पति /पत्नी श्री संजय सिन्हा सभी के प्रति आभार ब्यक्त किये ,साथ ही यह भी ट्रस्ट की ओर से आश्वासन दिया गया कि शादी के पहले और भी मदद कर सकते है ।इसके साथ ही सभी को ज्ञात की इसके पहले भी कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से बाबूदिह, तथा विशुनपुर की दिनांक 03 अक्तुबर और 06 दिसंबर 2020 को भी दो आर्थिक कमजोर बेटियां की शादी में ट्रस्ट परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग किया गया था ।और इसतरह की कमजोर परिवार की बेटियों के लिए ट्रस्ट हमेशा से ततपर रहती है । कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से लगातार मेधावी और आर्थिक कमजोर बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है ।साथ ही समय समय पर पारिवारिक मिलन ,पिकनिक ,पिछड़े चित्रांश को आगे बढ़ाने और धनबाद से बाहर भी कई चित्रांशों को समय समय पर मदद करते आ रही है । इसी तरह आप सभी चित्रांशों का सहयोग मिलता रहे तो ट्रस्ट अपना एक अच्छा मुकाम पर पहंच सकती है ।धन्यबाद प्रकाश सिन्हा । राष्ट्रीय संयोजक सह संस्थापक
दिनांक 21/03/21 को कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट/धनबाद के द्वारा भूली के सामुदायिक भवन चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जहां तमाम चित्रांश बंधु भाईचारा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, धनबाद के माननीय विधायक श्री राज सिन्हा भी उपस्थित हुए,साथ ही भाजपा के झारखंड प्रदेश के युवा के महासचिव ,चेम्बर के जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल ,श्री श्रीकांत श्रीवास्तव ,भूली चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष ,भूली के अभिभावक स्वरूप श्री नीलू कांत सिन्हा , ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार लाला, संरक्षक डॉ पी सी एल दास ,पी सी अम्बष्ट, शशि भूषण लाल, अनुज सिन्हा, रवि रंजन श्रीवास्तव, डॉक्टर के कुमार, अजय कांत सिन्हा, विजय कुमार, अभिषेक सिन्हा, मनोज कुमार, उदय श्रीवास्तव, अनिमेष शुभम , आशीष अम्बष्ट, आशा वर्मा,पुष्पा सिन्हा ,मोनी श्रीवास्तव,रेनू दयाल इनके अलावा इस मौके पर और भी कई गणमान्य चित्रांश परिवार सम्मिलित हुए ।सभी मिल भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को अबीर और फूल की होली के साथ होली मय गीत के साथ नाचे तथा होली के मस्ती में ठंडई, शाकाहारी, मांसाहारी और मालपुआ भोजन का भी आनंद लिए और सभी एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिए ।अतः ट्रस्ट की ओर से सभी को धन्यबाद और शुभकामनाएं।
दिनांक 07.03.21 दिन रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्रस्ट आपके द्वार कार्यकम को बढाने के क्रम में टाटा में श्री गिरीश प्रसाद के अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के राश्ट्रीय अध्यक्ष, श्री प्रकाश सिन्हा, महासचिव श्री शशि भूषण लाल ,कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र अम्बष्ट एवं संयुक्त सचिव श्री अनुज सिन्हा के अलावा टाटा से श्री सत्यप्रकाश, श्री कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, श्री रनवीर कुमार सिन्हा, श्री आर0एन0प्रसाद, श्री नितेश कुमार, श्री दिलिप कुमार, श्री विनय कुमार श्रीवास्तव, श्री यू0पी0 नारायण, श्री नीरज शरण, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, श्री रोहित सिन्हा, श्री पियूष पराशर, श्री अभिनव सिन्हा, श्री सुमन सिन्हा एवं अन्य कई चित्रांश उपस्थित हुए । बैठक में वहाँ के उपस्थित सभी लोगों ने ट्रस्ट के बारे विस्तार से जाना एवं ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा। जिससे प्रभावित होकर कुछ लोगों ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की एवं टाटा में जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही टाटा के श्री रोहित सिन्हा जिनका अपना कंपनी है, वे ट्रस्ट के रोजगार ग्रुप से काफी प्रभावित हुए, उनके द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से रोजगार हेतु आये चित्रांशो को अपनी कंपनी मे रोजगार देने का आश्वासन दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की गई ।
अत्यंत हर्ष के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि ट्रस्ट में कमिटी का विस्तार करते हुवे श्री प्रीतम कुमार लाला, अधिवक्ता/ राँची(झारखंड)को कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के सर्वसम्मति से झारखण्ड प्रदेश इकाई के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष(झारखण्ड)के पद पर मनोनीत किया जाता है ।श्री प्रीतम कुमार लाला से ट्रस्ट परिवार आशा करती है कि आपके नेतृत्व में ट्रस्ट का विकास होगा । हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।
कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने रणधीर वर्मा की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण| धनबाद (ख़बर आजतक) : शहीद एसपी रणधीर वर्मा की पुण्यतिथि के मौके पर लोगों ने उन्हें याद किया. इस मौके पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस.मौक़े पर कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश सिन्हा ने नमन किया. इस दौरान संस्था के कई सदस्य मौजूद थे! बता दे की 3 जनवरी 1991 को धनबाद के हिरापुर में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डकैती के दौरान अपराधियों से मुठभेड़ में तत्कालीन एसपी रणधीर वर्मा शहीद हो गये थे. हालांकि उससे पहले उन्होंने एक अपराधी को मार गिराया था. 26 जनवरी 1991 को भारत सरकार ने शहीद वर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया. यह पहला मौका था जब किसी गैरसैन्य अधिकारी को मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया. भारत सरकार ने साल 2004 में रणधीर वर्मा के सम्मान में डाक टिकट जारी किया. शहीद एसपी की याद में प्रत्येक वर्ष धनबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है खबर आजतक में प्रकाशित शहीद रणधीर वर्मा के पुण्यतिथि पर ट्रस्ट की ओर से माल्यार्पण । https://www.facebook.com/536036669778147/posts/3522837377764713/?sfnsn=scwshmo
धनबाद राजेन्द्र पार्क में देश रत्न भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्म जयंती बड़े धुमधाम से मनाई गई। शहर के कई गण मान्य लोगों सहित धनबाद विधायक राज सिन्हा ने श्रधेय राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी,भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के मीडिया सह प्रभारी पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य चंपा साहा, पुनम अचिन्तनय,कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के प्रकाश सिन्हा, डॉ. पी सी एल दास, पी सी अम्बष्ट, राकेश दयाल अम्बष्ट, अनुज सिन्हा, लाल वर्मा ,बी के सिन्हा, मितेश सिन्हा, अजय कांत सिन्हा,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अमितेश सहाय, एन. के कर्ण, जितेंद्र सिन्हा सहित सैकड़ो लोगों ने माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ,धनबाद की ओर से पूरे जिला में भृमण किया गया ,और सभी पूजा पंडाल में घूम घूम कर ट्रस्ट के प्रचार तथा ट्रस्ट के द्वारा छात्रवृत्ति योजना का पोस्टर और फॉर्म उपलब्ध किया गया ,छात्रवृत्ति वैसे छात्र / छात्रा जो पढ़ने में मेधावी हो परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर हो ।फॉर्म सभी पूजा समिति के पदाधिकारी के पास उपलब्ध है ।भृमण में विनोद नगर ,माडा क्लब ,मनईटांड़ ,पथराकुल्हि, झरिया ,भूली ,बाबु डीह, सरायढेला, गोविंदपुर ,कुसुमविहार, जगजीवन नगर ,हाउसिंग कॉलोनी के सभी समिति से मिल भाई चारा का परिचय दिया ।भृमण में प्रकाश सिन्हा, प्रकाश अम्बष्ट, शशि लाल ,राकेश दयाल ,अजय कांत सिन्हा, प्रभात बक्शी ,और अनिमेष शुभम मौजूद थे ।
चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर भृमण के दौरान प्रत्येक पूजा समितियों के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर मिला ,सभी जगहों से ट्रस्ट के अभी तक बीते कार्य को सराहा और काफी चित्रांश आगे आ कर ट्रस्ट के योगदान देने का आश्वाशन दिए ।भृमण के दौरान डिगवाडीह ,पाथरडीह ,सिंदरी ,कतरास ,गोविंदपुर के भगवान का दर्शन नही कर पाये ,इसके लिए माफी चाहेंगे ।पर जल्द ही इन सभी पूजा समिति के पदाधिकारी से समय लेकर आगे का ट्रस्ट पर विचार करेंगे ।ट्रस्ट हर पूजा समिति के द्वार कार्यक्रम में श्री शशि लाल,श्री प्रकाश अम्बष्ट,श्री राकेश अम्बष्ट,श्री अजय कांत सिन्हा, श्री प्रभात बक्शी ,श्री अनिमेष शुभम ने अपना वहुमूल्य समय निकाल कर साथ दिये उनके प्रति मैं प्रकाश सिन्हा सदैव आभारी हूँ।इसी तरह आप सभी से आगे भी उमीद करते है । प्रकाश सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट,धनबाद

https://www.facebook.com/536036669778147/posts/3399395103442275/ ख़बर आजतक धनबाद
दिनांक 03 अक्टुबर 2020 दिन शनिवार को बेकारबांध निवासी श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा की पुत्री आयु .लक्ष्मी का विवाह पटना ,पोस्टल पार्क के निवासी श्री शिवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र आयुष्मान सुधाकर प्रसाद श्रीवास्तव के साथ सम्पन हुवा ।(लक्ष्मी संग सुधाकर) ज्ञात हो कि सुबह विशुन पुर निवासी श्री अजय कांत सिन्हा जो लड़की के रिश्ते में चाचा लगते है उनके द्वारा खबर मिली तो साथ बैठ सारा प्लानिंग किया गया और इसे धनबाद के सभी संगठनों को खबर कर पूरे चित्रांशों को मिल इसे सफल करने का निर्णय लिया गया । कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से भी लड़की परिवार को 10,000/-+ 1100/- अतः कुल 11,100/-का चेक, और लड़के को (Timex)घड़ी हम सदस्यों द्वारा पहना कर आशीर्वाद दिये । कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव शशि भूषण लाल ,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राकेश दयाल अम्बष्ट सदस्य राकेश श्रीवास्तव के अलावे युवा चित्रांश ,धनबाद की ओर से रमा सिन्हा, शिल्पी सिन्हा, प्रियंका लाल,आरती सिन्हा, प्रो.रंजन जी ,श्रीकांत जी ,अजय नारायण लाल के अलावे और भी चित्रांश उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिये। मैं प्रकाश सिन्हा अपनी और से समस्त चित्रांशों को इस नेक कार्य में एकजुटता का परिचय देकर एक गरीब परिवार की लड़की का घर बसाने के लिये बहुत बहुत धन्यबाद ।तथा लड़के के परिवार वालों को भी इस सराहनीय कार्य के लिए कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर से आभार ।
प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 18.08.20 को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जे0पी0 चौक पर श्री राम चौक के नाम का बैनर लगा दिया गया। लेकिन सूचना प्राप्त होते ही आज सुबह 11 बजे लोकनायक स्मारक समिति के सचिव, श्री लाल वर्मा, कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव श्री अनुज कुमार सिन्हा एवं दोनो समिति के अन्य सदस्य वहां जाकर लगाये गये बैनर को हटाया एवं इसकी सूचना सभी प्रैस में दिया गया। आप सभी को विदित हो की सन 1974 के JP अन्दोलन के समय से ही यह स्थल JP चौक के नाम से प्रचलित है, वहाँ JP की प्रतिमा लगाने हेतु तत्कालीन उपायुक्त एवं अधीक्षण अभियंता, रा0उ0पथ, धनबाद के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। प्रतिमा का उदघाटन 1999 मे तत्कालीन रेलमंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार,बिहार सरकार, के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ था। ऐसे ऐतिहासिक स्थल पर इस तरह के शरारत पुर्ण कार्य की हम सब भत्सर्ना करते है एवं आगे इस तरह की कोई घटना ना हो इसकी मांग जिला प्रशासन से करते हैं।धन्यबाद
कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ,धनबाद।

छात्रवृत्ति वितरण का दूसरा चरण एवं ट्रस्ट के वेबसाइट का विमोचन

धनबाद। छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी और आर्थिक कमजोर बच्चों को दूसरे क़िस्त की राशि का वितरण एवं ट्रस्ट के "वेबसाइट का विमोचन'समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कायस्थ शिरोमणि राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल ,लोकनायक स्मारक समिति के महासचिव लाल वर्मा ,पी एम सी एच के डॉक्टर अमृता दयाल और भी शहर के गणमान्य चित्रांश उपस्थित हुये । कोरोना महामारी के मद्देनजर कार्यक्रम में सामाजिक दूरियां का बिशेष ध्यान रखा गया ।कार्यक्रम के शुरवात सर्वप्रथम ट्रस्ट द्वारा योजना के तहत चित्रांश परिवार के वैसे छात्र/छात्रा जो मेधावी हो परंतु आर्थिक रूप से कमजोर है ,उनका चयन कर उन्हें प्रथम क़िस्त के रूप में दिनांक 16 फरवरी 1500/-को प्रदान किया गया था ,उसे जारी रखते हुवे छात्रवृत्ति के दूसरी क़िस्त की राशि 1500/-आज दिनांक 30अगस्त को शिरोमणि विधायक राज सिन्हा और विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया । संस्था अपने गठन के उपरांत मात्र बीते एक वर्ष के अंदर इस प्रकार का आयोजन कर राष्ट्रहित ,समाजहित और संगठनहित की अवधारणाओं को मूर्त रूप प्रदान किया है । इसी क्रम में ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्तर पर विकशित करने हेतु ट्रस्ट के अपना वेबसाइट जिसका लिंक WWW. kayasthshiromanisewatrust.in का बिधिवत विमोचन बिधायक राज सिन्हा के हाथों टाइप कर प्रोजेक्टर पर दिखाया गया ।इस लिंक से कोई भी चित्रांश कहीं से भी विवाह ,रोजगार,विज्ञापन, सदस्यता, और डोनेशन दे सकते है ।साथ ही भगवान चित्रगुप्त की आरती ,पूजा विधि, वंशावलि ,वेदों और पुराण में चित्रगुप्त का स्थान वगेरह की भी जानकारी ले सकते है ।भविष्य में संस्था अपने उद्देश्य के अन्य आयोजन के लिए भी प्रयासरत है । आज के कार्यक्रम के दौरान अजय नारायण लाल और अजय कांत सिन्हा इन दोनों को सामाजिक कार्य और कोरोना योद्धा के रूप में ट्रस्ट की ओर से विधायक से सम्मान कराया गया । आज के अपने भाषण में विधायक राज सिन्हा ने ट्रस्ट के इतने कम समय में इस तरह के कार्य को काफी सराहे ,उन्होंने ट्रस्ट के प्रति आभार ब्यक्त किये और ट्रस्ट को अपनी बानी में गरीब छात्र के साथ शादी /विवाह और अन्य कार्यो में मैं हर पल ट्रस्ट के साथ हूँ।अंत मे ट्रस्ट के छात्रवृत्ति पर प्रतिवर्ष 5000/-पांच हजार रुपये छात्रवृति मद में देने को आश्वासन दिए । कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के महासचिव शशि भूषण लाल ने हिरापुर माडा कॉलोनी के छात्रा सुश्री पायल श्रीवास्तव पुत्री स्व.प्यारे लाल श्रीवास्तव को आगे पढ़ने के लिए ट्रस्ट से हटकर 500/-प्रति माह यानी 6000/-सालाना अपनी ओर से देने का आश्वासन दिये ।छात्रवृत्ति मद में श्रीमति रीता लाला अपने पति स्व.शिव मोहन लाला (नुनु बाबु)के याद में और प्रवीर कृष्ण अपने पिता स्व. बी.के.प्रसाद (अधिवक्ता)के याद एक एक बच्चे का छात्रवृत्ति राशि ट्रस्ट प्रति वर्ष देने का आश्वासन दिए । अजीत कुमार वर्मा जो कोल इंडिया से रिटायर्ड है वो भी एक बच्चे के साथ कुछ और मदद करने का आश्वासन दिए है । इसी तरह ट्रस्ट परिवार आप सभी के प्रति आभार प्रकट करती है ।इस कार्यक्रम में संस्था के सफल मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, प्रमोद जी ,उपाध्यक्ष श्रीमति पूनम श्रीवास्तव, महासचिव शशि लाल,संयुक सचिव राकेश दयाल,अनुज सिन्हा, कोषाध्यक्ष पी सी अम्बष्ट, कृष्ण सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, अरविंद सिन्हा, मनोज सिन्हा, अनिमेष शुभम , प्रगति ,और भी सदस्य उपस्थित होकर किये ।
https://www.facebook.com/536036669778147/posts/3172505599464561/ खबर आजतक धनबाद कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट के द्वारा छात्रवृति की दूसरी राशि का किया गया वितरण.
कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट का छात्रवृत्ति वितरण योजना कार्यक्रम एवं वेबसाइट लांचिंग 'समारोह सम्पन्न ।। https://www.politelive.com/post/क-यस-थ-श-र-मण-स-व-ट-रस-ट-क-छ-त-रव-त-त-व-तरण-य-जन-क-र-यक-रम-एव-व-बस-इट-ल-च-ग-सम-र-ह-सम-पन-न

पिछले एक वर्ष की उपलब्धीयाँ

Sixth slide